उन्नतिशील मंच जैनएक्सी(GENEXI) ने जैव प्रौद्योगिकी  के आशाजनक प्रोजेक्ट्स को वित्तपोषण करने की घोषणा की हैं। कंपनी के संस्थापक अलेक्सेई  जहलयकोव (Aleksei Zheliaskov ) के अनुसार जैव उत्प्रेरक जैनएक्सी(GENEXI) नए व्यवसायों को उत्पाद विकास करने ,उत्पाद के पेटेंट ,और उत्पादों को बाज़ार में उतारने में सहायता करेगी.। सबसे आशाजनक प्रोजेक्ट जो जैव प्रौद्योगिकी के छेत्र में महत्वपूर्ण खोज प्रस्तुत कर रहे हो , उनको १.२ करोड़ से ४.२  करोड़ डॉलर्स से मदद करने क लक्ष्य हैं.। ऐसी परिस्थितिओं में स्टार्टअप व्यवसायों को बाज़ार में बढ़ावा , कानूनी मंजूरी और खुदरा व्यापारियों के बीच पैठ बनाने में पूरा सहयोग दिया जायेगा । अर्ध २०१७ में जैनएक्सी(GENEXI) ने चिरस्थायी प्रगतिशील पारितंत्र जो की ब्लॉकचैन ( blockchain ) टेक्निक में आधारित होगा उसकी अधिकृत घोषणा की थी। ब्लॉकचैन ( blockchain ) मंच  की शुरुआत जैनएक्सी(GENEXI) के रोड मैप में एक महत्वपूर्ण कदम हैं ।

अब तक जैनएक्सी(GENEXI) पारितंत्र एक आला मंच  हैं जो पेशेवर समुदायों और सरकार का ध्यान नयी प्रगतिशील औषधशास्त्र , जैव प्रौद्योगिकी विचारों, आधुनिक औषधशास्त्र  में ब्लॉकचैन ( blockchain ) टेक्नोलॉजी का क्रियान्वयन में आकर्षित करने के लिए बनाया गया हैं। जैनएक्सी का कार्यान्वयन प्रगतिशील स्टार्टअप के लिए  वित्तपोषण में सहायता ,उत्पादकों को ऐसी तकनीक विकसित करने के लिए जो की उत्पादों कार्यक्षमता और सुरक्षा बढ़ाये के लिए प्रोहत्साहित करना, औषधशास्त्र और जैव प्रौद्योगिकी का दुनिया भर  में एकीकरण जैसे लक्ष्यों को प्राप्त करना हैं ।

२०१७ की  शुरुआत में  चिकित्सक सेर्गेय  ट्यूरिन ( Sergey Tyurin )  जो की प्रगतिशील कंपनी बायोस  “BIOS” के भी संस्थापक हैं उन्होंने अपना पहला प्रोजेक्ट  जैनएक्सी(GENEXI) में प्रस्तुत किया जो की बक्टेरियरहोडोप्सिन  के अपघटन की टेक्नोलॉजी में आधारित था जो की औषध ,सौंदर्य प्रसाधन, कृषि  और आईटी में प्रयोग होती हैं । बक्टेरियरहोडोप्सिन से आधारित त्वचा पुनर्जनन प्रणाली बनायीं गयी । रेस्टेट ( RESTET )  एक बायोमोलेक्युलर सौंदर्य उत्पाद हैं जो की सोरायसिस रोग,एटॉपिक डर्मेटाइटिस, न्यूरोडेर्माटिटिस और मुँहासो में काफी कारगर हैं। जैनएक्सी(GENEXI)   सीईओ अलेक्सेई जहलयकोव (Aleksei Zheliaskov ) ने कहा “हम इस बात से उत्साहित थे की दवाई का अनुसंधान पूरा हो चूका था और दवाई को बनाने के लिए काफी छोटे निवेश की ज़रुरत थी । जो टेक्नोलॉजी प्रयोग की गयी थी उसका दुनिया  में कोई अनुरूप नहीं था और पेटेंट से सुरक्षित थी। प्रतिक्रिया सकरात्मक थी और हमें पूरा भरोसा था की दवाई कारगर हैं और उसका कोई दुष्प्रभाव नहीं हैं । “

जैनएक्सी(GENEXI)  ने प्रोजेक्ट के लिए १० लाख डॉलर्स  अनुदान के लिए निश्चित किये और मुख्य गतिविधीयों की रूपरेखा तैयार की , जैसे  की – जैव प्रौद्योगिकी के उच्च श्रेणी के उत्पादों का चयन करना , भविष्य की टेक्नोलॉजी  में काम करने वाले वैज्ञानिको को पुरस्कृत करना ।जैसा की जैनएक्सी(GENEXI) के नेतृत्व ने बताया  की उनकी कतार में काफी सारी अल्झाइमर और आंकलोजी के इलाज से सम्बंधित दवाइयां विचाराधीन हैं ।

ब्लॉकचैन ( Blockchain )  टेक्नोलॉजी जैनएक्सी (GENEXI) को नकली दवाइयों  का व्यापार करने वालों के खिलाफ महत्वपूर्ण आघात करने में मदद करेगा । इस नए  मंच से नकली और घटिया दवाइया बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाने में विशेष ध्यान दिया जायेगा  । इस मंच के संस्थापक और उद्यमी अलेक्सेई जहलयकोव (Aleksei Zheliaskov ) ने सर्वश्रेष्ठ पेशेवरों  को संगठित किया जो की औषध ,फार्मकालजी,इंटरनेट टेक्नोलॉजीज और कृषि में विशेषता रखते हैं जिससे एक कुशल विभाग बना। वे एक परिषद् की अगुवाई करते हैं जो स्टार्टअप की व्यावहारिक  प्रायोगिकता और लागत प्रभावशीलता की संभावना तलाशती हैं।ऐसे सावधानी से चुने गए हुए प्रोजेक्ट्स को अनुदान दिया जायेगा जो की १.२ से ४.२ करोड़ डॉलर्स की धनराशि से आवंटित होगा।

इसे सुनिश्चित करने के लिए अनुदान उचित और  निष्पक्ष हो इसके लिए जैनएक्सी (GENEXI) ने प्रमुख प्रयोगशालों ,संस्थानो और चिकित्सा सलाहकारो से साझीदारी की हैं  जिसमे रूस के प्रमुख रसायनशास्त्री सेर्गेय ट्यूरिन ( Sergey Tyurin ), अमेरिकन अणुजीव वैज्ञानिक फ्य्ल्लिस मार्टिन ,जैव प्रौद्योगिकी विश्लेषक और आनुवांशिकी विज्ञानी एलेग्जेंडर  नोवोसेलोव ,रुस्सियन रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ़  टॉक्सिकोलॉजी एंड हाइजीन और अमेरिकन रिसर्च  सेण्टर फॉर एग्रीकल्चर आदि शामिल हैं ।
________________________________________________________________________
जुलाई ३१ तक ,जो कोई भी इस बायोटेक प्रोजेक्ट को सहयोग देना चाहता हो  वो इस मंच से जुड़ सकता हैं । तुम  वह एक व्यक्ति हो सकते हो जो बाजार को प्रभावित करके मानवता को सस्ती दवाईयां , उन्ननतिशील फसले और रोबोट कृत्रिम अंग हर मरीज को उपलब्ध करा सकें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *